CBSE : स्कूल की संबद्धता, नवीनीकरण और विस्तार के लिए आवेदन अब 30 जून तक
कोविड महामारी के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संबद्धता के लिए आवेदन की आखिरी समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। इसके लिए लेट फीस का भुगतान नहीं करना होगा। बोर्ड ने नवीनीकरण और विस्तार की समय सीमा में भी फेरबदल किया है। सीबीएसई का आदेश गोरखपुर में संचालित 117 स्कूलों में पहुंच गया है।
नई मान्यता, संबद्धता नवीनीकरण के लिए आवेदन पुराने कार्यक्रम के मुताबिक 16 मार्च से 30 अप्रैल, 1 जून 30 जून और 1 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच होना था। जिसे बदलकर अब 16 मार्च से 30 जून और 1 सितंबर से 31 अक्तूबर तक कर दिया गया है। वहीं संबद्धता के विस्तारीकरण के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 16 मार्च से 31 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाने थे। 31 मई के बाद अतिरिक्त शुल्क देकर आवेदन किया जा सकता था। अब बोर्ड ने इसे 30 जून तक बढ़ा दिया है। 30 जून के बाद अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन जमा कराया जा सकेगा। वहीं अन्य चीजों के लिए वर्ष पर्यंत आवेदन किया जा सकता है।
No comments:
Write comments