CBSE Exam 2021 : सीबीएसई 10वीं के असंतुष्ट छात्रों को देगी परीक्षा का मौका
CBSE Exam 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कोई छात्र अगर दसवीं के परिणामों से संतुष्ट नहीं है, तो वह परीक्षाएं दे सकता है। परीक्षा का मौका इंटरमीडिएट परीक्षाओं के समय ही मिलेगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण देखते हुए दसवीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। साथ ही स्कूलों को तीन वर्ष के परिणाम के आधार पर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। अब बोर्ड ने नए आदेश में यह बात कही है।
सीबीएसई ने मूल्यांकन नीति का प्रारूप स्कूलों को जारी कर दिया है। नई मूल्यांकन नीति के मुताबिक, छात्रों का परिणाम यूनिट टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। 10 अंक यूनिट टेस्ट, 30 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए र्निधारित किए गए हैं। वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी स्कूल ने तीन बार प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है तो छात्रों को औसत के आधार पर अंक प्रदान किया जाएगा। वहीं अगर विद्यार्थी ने पूरे वर्ष कोई परीक्षा नहीं दी है तो उसे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अगर छात्र बोर्ड से मिले नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे परीक्षा दे सकेंगे।
तराई इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, काशीपुर के अध्यक्ष बीबी भट्ट ने बताया कि सीबीएसई ने मूल्यांकन की जो गाइडलाइन जारी की है उसके तहत ही छात्रों को नंबर दिए जाएंगे। इसके अलाव अगर किसी छात्र ने पूरे वर्ष कोई परीक्षा नहीं दी है तो वह ऑनलाइन परीक्षा दे सकेगा। दूसरी तरफ अगर मूल्यांकन में मिले नंबरों से कोई असंतुष्ट होगा तो वह छात्र परीक्षा दे सकेगा। इसके लिए जब भी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी तभी हाईस्कूल के उस छात्र की भी परीक्षाएं आयोजित करा ली जाएगी।
No comments:
Write comments