CBSE : शिक्षकों को देगा प्रशिक्षण, कोरोना के दौर में तनावमुक्त रखने के लिए अनिवार्य किया प्रशिक्षण कार्यक्रम।
नई शिक्षा नीति के अनुसार बुनियादी शिक्षा, उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में किए कई परिवर्तन
प्रयागराज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देश भर में फैले अपने स्कूलों के लाखों शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार बुनियादी शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में कई परिवर्तन किए गए है। बोर्ड इसी के अनुरूप प्रशिक्षण देगा। सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए प्रति माह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। कोरोना के दौर में शिक्षकों पर तनाव न हावी हो इसके लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। इसमें प्रधानाचार्य और शिक्षकों को प्रति वर्ष प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए 50 घंटे प्रशिक्षण लेना होगा।
नई शिक्षा प्रणाली के आधीन सीबीएसई बोर्ड ने देश के लाखों शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का संकल्प लिया है। इसके लिए सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए प्रति माह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। सीबीएसई की ओर से शिक्षकों के लिए प्रतिमाह निःशुल्क ओनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने शिक्षकों से कहा है कि वह प्रमाणपत्र लेने की लालच छोड़कर मनपसंद क्षेत्र में प्रशिक्षण ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण करना होगा। सीबीएसई ने प्रधानाचार्यों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने को कहा है।
No comments:
Write comments