IGNOU ने जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई, जानें- कब तक कर सकते हैं आवेदन
इग्नू की तरफ से रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन कर दिया गया है।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की तरफ से जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून तक आगे बढ़ा दिया है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में विद्यार्थी जुलाई 2021 सेशन के लिए री रजिस्ट्रेशन इग्नू के पोर्टल पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके करवा सकते हैं।
जालंधर, [अंकित शर्मा]। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की तरफ से जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून तक आगे बढ़ा दिया है। यहां बता दें कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में विद्यार्थी जुलाई 2021 सेशन के लिए री रजिस्ट्रेशन इग्नू के पोर्टल पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके करवा सकते हैं। इग्नू की तरफ से रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन कर दिया गया है।
विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए डायरेक्ट लिंक ignou.samarth.edu.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विद्यार्थियों को इसके लिए स्कैन फोटोग्राफ, सिग्नेचर, उम्र का प्रमाणपत्र, कैटेगरी, शैक्षणिक योग्यता आदि दस्तावेज अपलोर्ड करने होंगे। इसी तरह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नेट बैंकिंग के जरिये फीस का भुगतान कर सकते हैं।
■ विद्यार्थी इन बातों का रखें ध्यान
● - पहले ignou.samarth.edu.in पर क्लिक करें।
● - विद्यार्थी अपने एनरोलमेंट नंबर-पासवर्ड से लागइन करें।
● - जिसके बाद री-रजिस्ट्रेशन फार्म खुलने पर उसे भरें।
● - आनलाइन फीस भरें।
● -कन्फर्मेशन होने पर उसका प्रिंट आउट आवश्य निकाल कर रखें।
अब 31 मई तक जमा होगी जून टर्म की परीक्षा की असाइनमेंट
जो विद्यार्थी जून टर्म एंड एग्जाम की असाइनमेंट जमा नहीं करवा पाए हैं। उनके लिए इग्नू की तरफ से तिथि को आगे बढ़ाकर 31 मई तक का समय दिया है। विद्यार्थियों के लिए इग्नू की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गूगल फार्म जारी किया है। आनलाइन माध्यम से असाइनमेंट क्षेत्रीय केंद्र द्वारा दिए गए गूगल फॉर्म लिंक से ही भेजे जाएंगी। विद्यार्थियों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि अगर उनकी तरफ से अपने कालेज व जिला इग्नू केंद्रों में असाइनमेंट जमा करवा दिए गए है, तो उन्हें गूगल फार्म के जरिये असाइनमेंट भेजने की जरूरत नहीं।
अगर विद्यार्थी दोनों तरीकों के जरिए असाइनमेंट भेजते है तो उनकी असाइनमेंट को रद कर दिया जाएगा। विद्यार्थी ध्यान रखें कि प्रत्येक पाठ्यक्रम का असाइनमेट अलग-अलग गूगल फार्म के जरिए जमा होगा। एक कोर्स की फाइल अधिकतम 10 एमबी तक ही मानी जा रही थी, जबकि फाइल 20 से 25 एमबी तक बन रही है। ऐसे में विद्यार्थियों ने इग्नू से इसे बढ़ाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
No comments:
Write comments