NIOS : नेशनल ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा रद्द, बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा स्थगित की, फैसला 20 जून को
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते नेशनल ओपन स्कूल बोर्ड (एनओआईएस ) ने जून में आयोजित होने वाली 12वीं की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है, जबकि 10वी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। इसका रिजल्ट अब मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा।
एनओआईएस की ओर से बुधवार को सभी रीजनल डायरेक्टर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि वे इसकी जानकारी छात्रों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद लें। कोरोना हालात के आधार पर 20 जून तक समीक्षा होगी। उसके बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन पर फैसला लिया जाएगा।
परीक्षा का फैसला लेने से 15 दिन पहले छात्रों को जानकारी दी जाएगी। वही, यदि 10वी कक्षा का कोई छात्र मूल्यांकन से तैयार रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे तो उनको ऑन डिमांड परीक्षा का मौका मिलेगा।
No comments:
Write comments