UGC NET, JRF छात्रों को छात्रवृत्ति का इंतजार
दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को नेट, नॉन नेट, जेआरएफ सहित अन्य दी जाने वाली छात्रवृत्तियों का इंतजार है। डीयू में शोध कर रहे छात्र इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
डीयू में हिंदी विभाग में शोध कर रहे एक छात्र आदर्श ने बताया कि फरवरी से यूजीसी द्वारा मिलने वाली जूनियर रिसर्च फेलोशिप नहीं आ रही है। तीन महीना बीत चुका है ऐसे में कमरे का किराया और बाकी खर्च के लिए दिक्कत हो रही है। डीयू में अधिकांश छात्रों के लिए स्कॉलरशिप आर्थिक मदद का एक बड़ा जरिया है।
आदर्श का कहना है कि मेरी छात्रवृत्ति लगभग 38500 रुपए आती है। इसमें शोध व कमरे किराया शामिल है। मुझे इंतजार है कि मेरी छात्रवृत्ति आए तो मैं कमरे का किराया चुकाऊं।
शोधार्थी आशीष कुमार का कहना है कि मुझे नॉन नेट फेलोशिप मिलती है लेकिन अभी नहीं मिली है। जनवरी से मुझे फेलोशिप का इंतजार है। यह आठ हजार की राशि होती है जिससे हम लोग किताब और जरूरी चीजें शोध के लिए लेते हैं। लेकिन चार महीने से नहीं मिल रही है।
नेट फेलोशिप को लेकर भी छात्रों को भी निराशा है। कई छात्र यह मांग कर रहे हैं कि जो भी फेलोशिप दी जाती थी उसे दिया जाए क्योंकि इससे हमारी शिक्षा की जरूरतें जुड़ी हैं।
No comments:
Write comments