UP: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूल 15 मई तक बंद, ऑनलाइन पढ़ाई भी स्थगित
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं।
School Closed In UP कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों के बाद अब उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूल भी 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी स्थगित रहेगी। शिक्षक छात्र व अन्य कर्मियों को स्कूल नहीं जाना होगा।
लखनऊ । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों के बाद अब उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूल भी 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी स्थगित रहेगी। शिक्षक, छात्र व अन्य कर्मियों को स्कूल नहीं जाना होगा। माध्यमिक शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को विभागीय कार्य घर से ही करना होगा। इन दिनों शिक्षक व कर्मचारियों को प्रशासनिक दायित्व मिलने पर पूरा करना होगा।
शासन ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पहले माध्यमिक स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया था। 20 अप्रैल को जारी शासनादेश में निर्देश हुआ था कि शिक्षक वर्क फ्रॉम होम रहते हुए छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराएं। शासन ने अब माध्यमिक स्कूलों को 15 मई तक बंद करने का आदेश दिया है साथ ही इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी स्थगित रहेगी। महामारी की वजह से शिक्षण कार्य बंद होने से शिक्षक व कर्मचारी विभागीय कार्य घर से ही पूरा करें। यह जरूर है कि जिला प्रशासन या फिर सक्षम प्राधिकारी की ओर से दिया गया प्रशासनिक कार्य करना होगा।
No comments:
Write comments