UP Board 12th Exam 2021 : कोरोना के कारण 12वीं की परीक्षा से वंचित छात्रों को मिलेगा अतिरिक्त अवसर
जुलाई दूसरे सप्ताह से प्रस्तावित यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में जो छात्र कोरोना के कारण सम्मिलित नहीं हो पाएंगे, उन्हें अतिरिक्त अवसर मिलेगा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोरोना के कारण जो छात्र 2021 की परीक्षा से वंचित होते हैं उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। खास बात यह कि ऐसे छात्रों का परीक्षा वर्ष 2021 की माना जाएगा।
वहीं हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत करने की विस्तृत प्रक्रिया का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय शीघ्र शासन को उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद प्रक्रिया संबंधी दिशा निर्देश जारी होंगे। यूपी बोर्ड समेत प्रदेश में संचालित किसी भी बोर्ड के कक्षा 9 व 11 के छात्रों को उनके वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।
यदि किसी विद्यालय में अभी तक वार्षिक परीक्षा नहीं हो सकी है तो उस स्कूल के छात्रों को वर्षभर किए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा। किसी भी बोर्ड के कक्षा 6, 7, 8, 9, 10 व 11 में प्रोन्नति के संबंध में छात्र या अभिभावक को यदि कोई शिकायत है तो डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति तीन दिनों में शिकायतकर्ता का पक्ष सुनकर प्रकरण का निस्तारण करेगी।
No comments:
Write comments