सीबीएसई : 12वीं के छात्रों का करें ऑनलाइन मूल्यांकन, अंक अपलोड करने की तिथि 28 जून तक गयी बढ़ाई
दिशा-निर्देश
मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की तिथि 28 जून तक बढ़ाई
हालांकि, परीक्षा परिणाम कब आएंगे, इस पर कोई फैसला नहीं
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए व्यावहारिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ा दी है। साथ ही कहा है कि जिन स्कूलों का व्यावहारिक या आंतरिक मूल्यांकन लंबित है, उन्हें केवल ऑनलाइन मोड में इसे संचालित करने की इजाजत है।
परीक्षा के परिणाम कब तक आएंगे, इस बारे में सीबीएसई ने कुछ नहीं कहा है। बोर्ड के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ऑनलाइन मूल्यांकन में विषयों की सूची के अलावा सैद्धांतिक विषय, प्रयोग, आंतरिक मूल्यांकन सहित अन्य आधार पर अंक दिए जाएंगे। इससे पहले बोर्ड ने 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी, जो परीक्षा परिणाम के लिए नीति तैयार कर रही है । यह समिति रिपोर्ट सीबीएसई को सौंपेगी। बोर्ड ने कहा कि प्रबंधन स्कूल आधारित मूल्यांकन के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
No comments:
Write comments