शिक्षामित्रों ने सरकार को वादे की दिलाई याद, 24 घंटे में 5 लाख से अधिक ट्वीट्स के जरिये #यूपी_के_शिक्षामित्रों_का_दर्द किया सार्वजनिक
पांच लाख से अधिक मैसेज पोस्ट कर शिक्षामित्रों ने ट्वीटर पर उठाई अपनी आवाज
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों ने सोमवार को घर पर रहते हुए प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव 2017 मे अपने संकल्प पत्र में किये गये लिखित वादे तथा मा प्रधानमंत्री जी गृहमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा किये मौखिक वादे को याद दिलाते हुए बताया की हमारी समस्याओं को सरकार बनने के तीन माह के भीतर हल करने का वादा किया गया था लेकिन आज चार साल से अधिक हो जाने के बाद भी सरकार द्वारा अपना वादा नही पूरा किया गया।
इस बीच आमदनी कम खर्च अधिक के जीवन संघर्ष मे दो हजार से अधिक शिक्षा मित्रों ने अपनी जान भी गवां दी। शिक्षा मित्रों द्वारा वादा याद दिलाने के क्रम मे ट्वीटर पर हैसटैग #यूपी_के_शिक्षामित्रों का दर्द के माध्यम से पांच लाख से अधिक मैसेज कर अपनी पीड़ा से सरकार को अवगत कराते हुए अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण का निवेदन किया गया।
No comments:
Write comments