यूपी बोर्ड : मान्यता के लिए अब 30 जून तक आवेदन, अंतिम तारीख बढ़ी
कोरोना महामारी (कोविड-19) से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यालयों को मान्यता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में।
लखनऊ : स्कूल अब माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से मान्यता के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे। कोरोना महामारी के कारण शैक्षिक सत्र 2021-22 में मान्यता के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 15 मई तक ही थी।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के निर्देश पर मान्यता के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है। नए स्कूल खोलने या फिर पहले से चल रहे स्कूलों में कक्षा नौ व कक्षा 11 की पढ़ाई शुरू करने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में नया सेक्शन बढ़ाने या फिर कला, वाणिज्य व विज्ञान इत्यादि की मान्यता ली जा सकेगी।
No comments:
Write comments