निजी स्कूलों के संगठन का दावा : 48.4 प्रतिशत अभिभावक चाहते हैं कि जुलाई में खुले प्री स्कूल
राजधानी में 48.4% बच्चों के अभिभावक चाहते हैं कि प्री स्कूल जुलाई में खुल जाएं। एक सर्वे के बाद यह दावा खुद प्री स्कूल एसोसिएशन ने किया है। इसी सर्वे के आधार पर एसोसिएशन जुलाई से बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने की मांग कर रहा है।
लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन ने यह ऑनलाइन सर्वे 6 साल से छोटे बच्चों के अभिभावकों के बीच किया है। सर्वे में 587 अभिभावकों को शामिल किया गया। 30.50 प्रतिशत महिलाएं तथा 69.50 प्रतिशत पुरुष शामिल थे। लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ तुषार चेतवानी ने बताया कि ज्यादातर अभिभावक जुलाई से बच्चों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने के पक्ष में हैं।
सर्वे एक नजर में
● प्री स्कूल जुलाई में ऑफलाइन खोलना चाहिए- 48.4 प्रतिशत
● अगस्त में खोलने चाहिए- 17%
● सितंबर में खोलना चाहिए- 7%
● अक्टूबर के बाद खुलना चाहिए- 27.6%
ऑनलाइन क्लास चलाने के सवाल पर अभिभावकों ने कहा
● ऑनलाइन क्लासेज चलनी चाहिए- 47.5%
● ऑनलाइन क्लासेज नहीं चलनी चाहिए- 25.7%
● कुछ कह नहीं सकते- 26.7%
कोविड केस कम होने का दिया हवाला
प्री स्कूल एसोसिएशन ने कोविड-19 केस कम होने का हवाला देते हुए स्कूल खोलने की मांग उठाई है। एसोसिएशन का कहना है कि 1 फरवरी 2021 को जब स्कूल खोले गए थे तब लखनऊ में सक्रिय केस 1152 थे और उस दिन नए केस 32 आये थे। अब 20 जून 2021 को एक्टिव केस केवल 321 रह गए हैं। जबकि नए केस केवल 25 आए हैं। इस तरह पहले जब स्कूल खोले गए थे उससे अब कम केस आये हैं।
2 से 6 वर्ष तक बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है। पिछले 15 महीनों से बच्चे घरों में कैद हैं। छोटे बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं बहुत मुश्किल होती हैं। इनके लिए ऑफलाइन स्कूल खोलना बहुत जरूरी है। - डॉ तुषार चेतवानी, जनरल सेक्रेटरी, लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन
No comments:
Write comments