जूनियर विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों को स्थायी करते हुए प्रशिक्षित वेतन देने समेत उठाई 4 सूत्रीय मांग
★ मांगे
1 - अनुदेशक /शिक्षा मित्रों को नियमित किया जाय एवं अनुदेशक शिक्षकों को नई शिक्षा नीति में प्रशिक्षित वेतनमान का आदेश जारी किया जाय।
2 - 2017 से 17000/- रू० मानदेय का भुगतान जो मा० उच्च न्यायालय से आर्डर जारी हुआ उसका शासनादेश जारी कर अतिशीघ्र भुगतान किया जाय।
3 - बीजेपी के विधानसभा 2017 को अपने संकल्प पत्र में 3020 के 1.58,000 शिक्षामित्रों की समस्या समाधान का वादा किया था उसे पूरा किया जाये।
4 - अनुदेशक शिक्षा मित्रों को पुनः जनपदीय स्थानान्तरण एवं का आदेश जारी किया जाए।
No comments:
Write comments