शिक्षकों के 51112 पदों पर भर्ती शुरू करने की अभ्यर्थियों ने की मांग
प्रयागराज : डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में | परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 51112 पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग उठी। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 4 वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं हुई है। जो 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती हुई है वह | शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई थी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में | हलफनामा देकर स्वीकारा है कि शिक्षकों के 51112 पद खाली है। इस पर भर्ती शुरू होनी चाहिए ताकि लगभग 10 लाख प्रशिक्षु डीएलएड, बीटीसी, शिक्षामित्र, बीएड बेरोजगारों को अवसर मिल सके। बैठक में विक्रांत प्रताप सिंह, बृजेश यादव, अश्विनी तिवारी, विशु यादव, सौरभ मनोज यादव, विनीत आदि रहे।
No comments:
Write comments