69000 शिक्षक भर्ती : हाईकोर्ट के फैसले के बाद रिक्त पदों पर भर्ती की मांग, काउंसलिंग का विरोध
प्रयागराज: 69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी में विवादित प्रश्न बताने की वजह से असफल अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों को भरने के लिए जारी काउंसिलिंग शेड्यूल का विरोध किया है। कहा है कि हाई कोर्ट के एक पक्षीय फैसले के विरोध में उन्होंने डबल बेंच में याचिका दाखिल की है। ऐसे में उत्तर कुंजी का मामला कोर्ट से निस्तारित होने के बाद ही भर्ती किए जाने की मांग की है।
याचिकाकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि सचिव के समक्ष अपनी बात रखने के लिए कल सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को ज्ञापन दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद असफल अभ्यर्थियों ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच में याचिका दाखिल की है। कोर्ट बंद होने के कारण अधिवक्ताओं को सुनवाई के लिए दिक्कतें हो रही हैं। प्रश्न पुस्तिका में कई प्रश्न ऐसे हैं, जो अन्य आयोग द्वारा भी पहले पूछे जा चुके हैं। इसके साक्ष्य भी कोर्ट में पेश किए गए हैं। इसलिए कोर्ट का फैसला आने तक रिक्त पदों को भरने के लिए जारी काउंसिलिंग के शेड्यूल को रद किया जाए। कृष्णा सिंह, रवि प्रकाश गौतम, अमित कुमार आदि ने मांग की है।
No comments:
Write comments