ग्रीष्मावकाश के दौरान ऑनलाइन पठन पाठन के सापेक्ष उपार्जित अवकाश प्रदान करने की मांग
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तुंगीश यादव ने बताया कि रविवार को संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ऑनलाइन पठन पाठन के सापेक्ष शिक्षकों के लिए उपार्जित अवकाश प्रदान करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय हस्तपुस्तिका खंड-2 के प्राविधानों के क्रम में स्पष्ट है कि दीर्घावकाश (ग्रीष्मकालीन अवकाश) का उपयोग न करने पर अनुमन्य अर्जित अवकाशों को कम नहीं किया जाएगा। छात्र हित में ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इस पत्र के आधार पर नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिए जाने की संगठन ने मांग की है।
No comments:
Write comments