बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक अभी तैयार नहीं
प्रयागराज। प्रदेश में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जाने पर बच्चों को भेजने के लिए अभिभावक तैयार नहीं हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से प्रदेश के सभी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशकों से स्कूल खोलने के संबंध में अभिभावकों की राय मांगी थी।
23 जून को रिपोर्ट भेजे जाने की तिथि बीत जाने के बाद भी प्रदेश के कुछ गिनती के मंडल से इस संबंध में रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय पहुंची है। बोर्ड के पास जो रिपोर्ट आई है, उसमें अभिभावक किसी भी हालत में बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में जब देश के अलग-अलग भागों से यह रिपोर्ट आ रही है कि कोरोना नए रूप में सक्रिय होना शुरू हो गया है। ऐसे में कोई भी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर सहमत नहीं हैं।
बड़ी संख्या में अभिभावकों ने बच्चों को कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद ही स्कूल भेजने की बात कही है। कुछ अभिभावकों का कहना है कि बच्चों के साथ अभिभावकों का टीकाकरण पूरा होने के बाद ही बच्चों के लिए स्कूल खोला जाए।
No comments:
Write comments