यूपी बोर्ड : कब लें यूनिट टेस्ट कब परीक्षा, स्कूलों को नहीं है जानकारी
यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई तो कराई जा रही है, लेकिन शेड्यूल न होने की वजह से स्कूलों को इसकी जानकारी नहीं है कि वे कब यूनिट टेस्ट कराएं और कब परीक्षा। बोर्ड ने जो माहवार एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है, उसमें अप्रैल से जून तक किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी नहीं दी गई है।
बाकी बोर्डों की तरह यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। शिक्षक घर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। लेकिन उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्हें कब यूनिट टेस्ट लेना है और कब परीक्षा करानी होगी। माहवार एकेडमिक कैलेंडर में उन्हें जानकारी दी जाती है कि एक महीने में कितना पाठ्यक्रम खत्म करना होता है और कितना रिवीजन। शिक्षकों ने बताया कि वे सिर्फ पढ़ाते जा रहे हैं। अप्रैल, मई और जून में क्या शैक्षणिक गतिविधियां करानी हैं, इसकी जानकारी नहीं है। एकेडमिक कैलेंडर में शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत जुलाई से की गई है। पहला यूनिट टेस्ट अगस्त में दिया गया है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा ने बताया कि पहले से ऐसी बातें कही जा रही थीं कि इस बार सत्र जुलाई से शुरू होगा, तभी बोर्ड की तरफ से जारी एकेडमिक कैलेंडर में जुलाई से शैक्षणिक गतिविधियां दी जाएंगी।
अक्टूबर तक खत्म हो जाएगा पूरा कोर्स
शिक्षकों ने बताया कि इस बार भी वे कोर्स का 70 प्रतिशत हिस्सा ही पढ़ा रहे हैं। जो 30 प्रतिशत हिस्सा पिछले साल हटाया था, उसे अभी तक सम्मिलित नहीं किया गया है। शिक्षकों के अनुसार सितम्बर-अक्तूबर तक पूरा कोर्स खत्म हो जाएगा।
No comments:
Write comments