पदोन्नति की मांग को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने ट्विटर पर चलाया अभियान
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नति अटकी है। इससे प्राथमिक विधालय एवं जूनियर हाईस्कूल में कई प्रधानाध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं। तमाम शिक्षक बगैर प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो चुके और कई सेवानिवृत्त के करीब हैं।
रविवार को बेसिक शिक्षकों ने ट्विटर पर अभियान चलाकर प्रदेश सरकार से शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। शिक्षकों ने अधिकारियों के अलावा सीएम को भी टैग किया।
बताते चले कि परिषदीय विद्यालयों में 3 वर्ष की सेवा के बाद अध्यापकों को प्रमोशन दिया जाता है, लेकिन लंबे समय से उनको पदोन्नति नहों मिल पा रही है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से वार्ता की गई लेकिन इसे टाल दिया जाता है।
No comments:
Write comments