सीबीएसई से पूर्व आ सकता है यूपी बोर्ड का परिणाम
लखनऊ : यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षाओं के रिजल्ट का फार्मूला अगले दो-तीन दिन में निर्धारित हो जाएगा। जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद फार्मूला जारी कर दिया जाएगा। यदि इस हफ्ते फार्मूला जारी हो गया तो यूपी बोर्ड सीबीएसई के पहले रिजल्ट जारी कर सकता है । सीबीएसई का रिजल्ट जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक आएगा।
उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही फार्मूला जारी करेंगे। हमारा पैटर्न अलग है इसलिए हम सीबीएसई के फार्मूले का इंतजार नहीं करेंगे। यूपी बोर्ड को रिजल्ट निकालने से पहले इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में भी संशोधन करना होगा । इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अधीन लिखित परीक्षा के माध्यम से ही रिजल्ट तैयार होने का नियम है।
यूपी बोर्ड के फार्मूले जिन पर लग सकती है मुहर
• हाईस्कूल में नवीं कक्षा का रिजल्ट व आंतरिक परीक्षा के अंक
• इंटरमीडिएट में हाईस्कूल, 11वीं व प्री बोर्ड के अंकों को मिला कर व्यक्तिगत परीक्षार्थी के यदि नंबर नहीं है तो केवल पास का प्रमाणपत्र
• यदि अंक हैं तो उनके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा।
No comments:
Write comments