मांग : शिक्षामित्रों को जून का भी मिले मानदेय
लखनऊ। उप्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सरकार से शिक्षामित्रों को जून का भी मानदेय देने की मांग की है। संगठन के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों को 11 माह का मानदेय मिलता है, लेकिन जून में स्कूलों में छुट्टी होने से उन्हें मानदेय नहीं दिया जाता है। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि संबिदा पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को भी 12 माह का मानदेय मिलता है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में भी संविदा शिक्षकों को 12 माह का मानदेय मिलता है। इसी आधार पर शिक्षामित्रों को भी 12 माह मानदेय मिलना चाहिए।
No comments:
Write comments