जल्द शुरू हो परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति, हजारो पद रिक्त
बहराइच । परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर बुधवार को शिक्षक संगठन ने बीएएसए को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन कार्यक्रम की अगुवाई प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन पाठक ने की ।
जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति 2013 के बाद से नहीं हुई है। यही नहीं 1998 तक नियुक्त व पदोन्नति प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व जूनियर के सहायक अध्यापकों को जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर भी पदोन्नत नहीं किया गया है। जबकि प्रधानाध्यापक के हजारों पद रिक्त है। ऐसे में विभाग को तत्काल पदोन्नति शुरू करे। इस दौरान विजय कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार मिश्र, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments