कुलपतियों के साथ समीक्षा में राज्यपाल ने दिए निर्देश, विद्यार्थियों की डिग्री उनके पते पर भेजें विश्वविद्यालय
प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की डिग्री को उनके पते पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उचित होगा कि डिजिटल लॉकर पर डिग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की डिग्री को उनके पते पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उचित होगा कि डिजिटल लॉकर पर डिग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
राज्यपाल मंगलवार ने राजभवन में समीक्षा के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय व गो-अनुसंधान संस्थान मथुरा के कुलपतियों को पूर्ण पारदर्शिता व शुचिता के साथ नियुक्ति करने और तय मापदंडों का पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालयों को अपने महिला अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे कृषि एवं पशुपालन और ग्रामीण विकास के अन्य कार्यक्रम भी संचालित करने को कहा।
उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास के गांवों को गोद लेकर उसमें आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने का आह्वान किया ताकि कुपोषित व क्षय रोग ग्रसित बच्चों को रोग मुक्त किया जा सके। राज्यपाल ने महालेखाकार की ऑडिट आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण, दिए गए अग्रिम की समय से वसूली और कार्मिकों के वेतन से पेंशन के लिए की जा रही अंशदान कटौती को नियमानुसार खातों में जमा कराने का निर्देश दिया। बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डा. पंकज जानी समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Write comments