उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू
कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने प्रथम प्रवेशार्थी का किया स्वागत
विश्वविद्यालय के 127 शैक्षिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार से सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रवेश अनुभाग में आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कुलपति ने बीए में प्रवेश लेने वाली प्रथम छात्रा का स्वागत किया।
कुलपति ने बताया कि इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है, ताकि छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रवेश प्रक्रिया प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, नोएडा, झांसी, कानपुर, अयोध्या एवं आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 1300 अध्ययन केंद्रों में एक साथ प्रारंभ की गई है। उद्घाटन के मौके पर डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने कुलपति का स्वागत किया और बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 127 शैक्षिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश सोमवार से शुरू हो गया है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सिर्फ ऑनलाइन प्रवेश लिए जाएंगे और शुल्क भी ऑनलाइन शुल्क जमा किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. ओमजी गुप्ता, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ. संजय सिंह, डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. सतीश चंद जैसल, डॉ. सीके सिंह, डॉ त्रिविक्रम तिवारी, कुलसचिव डॉ. एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पीएचडी में दाखिला शुरू होने का इंतजार
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार से नए सत्र का आगाज हो गया, लेकिन पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया अब भी अटकी हुई है। पीएचडी में प्रवेश के लिए लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम तो फरवरी में ही जारी कर दिया गया था और इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई थी, लेकिन कोविड के कारण प्रवेश प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई। अब विद्या परिषद से मंजूरी लेकर अगले माह प्रवेश की प्रक्रिया पूरी किए जाने की तैयारी है। 12 वर्षों के लंबे इंतजार के मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए पिछले साल 26 नवंबर से 26 दिसंबर के तक आवेदन लिए गए थे। 13 विषयों में पीएचड की 47 सीटों पर प्रवेश के लिए इस साल फरवरी में परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई, लेकिन कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण प्रवेश प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया, जो अगले माह पूरी होने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments