बच्चों की छूटी पढ़ाई पूरी कराने को सेटेलाइट टीवी के इस्तेमाल का सुझाव
कोरोना महामारी के दौर में जिन बच्चों की पढ़ाई छूट गई है, उसे पूरा करने के लिए सेटेलाइट टीवी के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है। यह सुझाव एक संसदीय पैनल ने दिया।
पैनल ने कहा कि छात्रों की छूटी पढ़ाई और सीखने की इस खाई को पाटने के लिए शिक्षा मंत्रलय और सीबीएसई के अधिकारियों को सेटेलाइट टीवी का उपयोग करना चाहिए।
सोमवार को भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे की अध्यक्षता में संसदीय स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी), सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) तथा शिक्षा मंत्रलय के अधिकारियों ने भाग लिया।
No comments:
Write comments