सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देकर शिक्षामित्र मांगेंगे रिटर्न गिफ्ट
सीएम योगी को जन्मदिवस पर बधाई भेजकर वादा याद दिलाएंगे शिक्षामित्र
लखनऊ। प्रदेश भर के शिक्षामित्र शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मांग को लेकर अभियान शुरू करेंगे। शनिवार 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। इस मौके पर कई शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी पत्र भेजकर अपनी मांग रखेंगे और मुख्यमंत्री से भविष्य सुरक्षित करने की पर उनको बधाई संदेश देते हुए मांगे उठाई जाएंगी। सभी शिक्षामित्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर और संगठन के पदाधिकारी पत्र भेजकर अपनी मांग रखेंगे।
प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र आगामी 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जन्मदिवस के अवसर पर सोसल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संकल्पपत्र में किये गए वादा को याद दिलाकर शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित कर स्थाई समाधान की माँग करते हुए दो जून की रोटी को लेकर जून माह का मानदेय का भुगतान करने की माँग करेंगे।
ज्ञात हो कि शिक्षामित्रों को अभी तक सिर्फ 11 माह का ही मानदेय दिया जाता है। आप यह खबर प्राइमरी का मास्टर डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस वजह से जून महीने में शिक्षामित्रों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होता रहा है। जून महीना में मजदूरी आदि अन्य काम कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते रहे हैं क्योंकि इस समय देश में कोरोना महामारी फैली हुई है। इस वजह से घर से बाहर कमाने को जाने में कोरोना महामारी (कोविड 19) की वजह से जान माल का खतरा बना हुआ है ऐसी भयानक स्थिति में जाएं तो कहाँ जाएं ।
शिक्षामित्रों ने यह तय किया है कि 5 तारीख को समस्त शिक्षामित्र सोसल मीडिया (ट्विटर) के माध्यम से अपने हक की आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री को जन्मदिवस के अवसर पर बधाई सन्देश भेजकर भगवान से उनके दीर्घायु आयु की कामना करते हुए अपना वादा याद दिलाकर जून माह के मानदेय भुगतान की माँग करेंगे ।
No comments:
Write comments