परिषदीय स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे कोरोना का पाठ
गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी कोरोना के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसे इसी सत्र से पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। फिलहाल कक्षा सात के विज्ञान विषय की किताब में इसे शामिल किया गया है। आगे अन्य कक्षाओं में शामिल करने की तैयारी है। बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया है। किताबें छप चुकी हैं, जिसे बच्चों को वितरित किया जाएगा।किताब में कोविड के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई है।
कक्षा छह व आठ में भी होगा शामिल:
कक्षा सात के बाद विभाग कक्षा 6 व 8 के पाठ्यक्रम में भी कोरोना का पाठ शामिल करने को लेकर विचार कर रहा है। अगले सत्र से दोनों कक्षाओं में इसे शामिल करने की तैयारी है। एससीईआरटी भी इसके लिए काम कर रहा है।
No comments:
Write comments