शासन के फरमान से बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप, पोर्टल पर लोड करना होगा संपत्ति का व्यौरा
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अब अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को पत्र लिखकर जिले में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सूचित करने को कहा है।
बरेली । Basic Education News: बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अब अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को पत्र लिखकर जिले में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सूचित करने को कहा है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध कराना है। इसके लिए विभाग की ओर से 20 जुलाई की तिथि को निर्धारित किया गया है। बताया कि अपनी नियुक्ति तिथि से लेकर अगले पांच साल तक की चल और अचल संपत्ति का ब्योरा देना है। निर्धारित समय तक पोर्टल पर जानकारी ने देने पर या इसमें लापरवाही करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Write comments