यूपी : मदरसा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा निरस्त, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने की घोषणा
यूपी मदरसा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इसकी घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसों, विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। यूपी बोर्ड की तर्ज पर ही इन सभी का भी परीक्षाफल तैयार कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की भांति यह निर्णय लिया गया है।
इसके तहत उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त राज्यानुदानित मदरसों, विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इन छात्र, छात्राओं के परीक्षाफल को तैयार करने एवं अंकों के अभिलिखित किए जाने की प्रक्रिया एवं आधारों के संबंध में अलग से निर्णय होगा। इसके अलावा कक्षा 01 से 08 (तहतानिया, फ़ौकानिया) तक तथा कक्षा 09 एवं 11 के छात्र, छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग पौने दो लाख छात्रों को लाभ होगा।
बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाओं को भी कोरोना के कहर के कारण निरस्त किया जा चुका है। वहीं, मंगलवार को जारी किए गए एक अन्य आदेश में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा अगस्त के मध्य तक कराई जाएगी।
वहीं, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन विश्वविद्यालयों में 2020 में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया गया था वहां अब स्नातक द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी।
No comments:
Write comments