CBSE : मूल्यांकन से असंतुष्ट होने पर परीक्षा 15 सितंबर से पूर्व, मुख्य विषयों की परीक्षा कराने की योजना बनाई जा रही है।
कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र निकाला जाएगा
नई दिल्ली : ऐसे छात्र जो सीबीएसई की मूल्यांकन प्रणाली से खुश नहीं हैं, उनके लिए बोर्ड 15 सितंबर से पहले परीक्षा आयोजित करेगा।
सीबीएसई ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि जो लोग परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए और कंपार्टमेंट वाले छात्रों को 15 सितंबरके पहले परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
डॉ. संयम ने बताया कि कंपार्टमेंट के के कुछ मुख्य विषयों की परीक्षा कराने की योजना बनाई जा रही है, उनका परीक्षा परिणाम भी शीघ्र निकाल दिया जाएगा, ताकि उनको किसी तरह की परेशानी न हो। यदि वह किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं तो ले सकें। छात्र यदि 33 फीसदी अंक थ्योरी में नहीं अर्जित कर पाए तो वह कंपार्टमेंट में रखे जाएंगे।
No comments:
Write comments