CBSE Class 12 compartment 2021 : परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कंपार्टमेंट व प्राइवेट छात्र
CBSE Class 12 compartment 2021: सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट के 1152 छात्र परीक्षा रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। सभी छात्रों ने ज्वॉइंट पिटीशन दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को निर्देश दें कि सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द कर दे। साथ ही उन्हें नियमित छात्र के तौर पर मान्यता दी जाए।
दरअसल प्राइवेट और सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में भौतिक रूप से परीक्षाएं रद्द कराने के निर्देश मांगे हैं। छात्रों की मांग है कि उनका रिजल्ट भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाए जो फॉर्मूला सीबीएसई ने अपनाया है उसी के जरिए उन्हें भी पास किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस याचिका पर सोमवार यानी 21 जून कोई सुनवाई की जा सकती है।
1152 छात्रों की ओर से याचिक दायर करते हुए वकील अभिषेक चौधरी और मंजू जेटली ने बताया कि पहले से दायर की गई याचिका पर सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराने को लेकर सर्वोच्च अदालत का निर्देश चाहते हैं।
समाचार एजेंसी को याचिका की कॉपी मिली है जिसके अनुसार 12वीं प्राइवेट और कंपार्टमेंट परीक्षा वाले छात्रों ने परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।
No comments:
Write comments