CBSE मौजूदा सत्र से शुरू करेगा डाटा साइंस व कोडिंग
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सत्र 2021 से स्कूलों में को¨डग और डाटा साइंस के कोर्स शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन दोनों नए कोर्स का मकसद बच्चों की तार्किक क्षमता को बढ़ाना है। नई शिक्षा नीति के तहत ये वादा किया गया था कि स्कूली पाठ्यक्रम में डाटा साइंस और को¨डग विषय को पढ़ाया जाएगा।
यही नहीं सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2021-22 से अपने स्कूलों में कोडिंग और डाटा साइंस के पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि इन दोनों नए पाठ्यक्रमों का मकसद बच्चों की तार्किक क्षमता को बढ़ाना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के मुताबिक नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ने यह वादा किया था कि स्कूलों के पाठ्यक्रमों में कोडिंग और डाटा साइंस को भी शामिल किया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा- मुझे खुशी है कि सीबीएसई सत्र 2021 से अपने वादे को पूरा करने जा रहा है। सीबीएसई माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से देश की भावी पीढ़ी को नए जमाने के कौशल सिखाकर उन्हें मजबूत बना रहा है। सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को जारी दिशानिर्देश में कहा है कि कोडिंग को कक्षा-6 से 8 तक में 12 घंटे के स्किल मॉड्यूल के तौर पर शामिल किया जाएगा। इससे स्टूडेंट आर्टिफीशिएल इंटेलिजेंस के बारे में जान सकेंगे।
No comments:
Write comments