CTET जुलाई 2021 परीक्षा : सीबीएसई 20 जून तक जारी कर सकती है अधिसूचना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 जून तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में अधिसूचना जारी कर सकता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के संबंध में अधिसूचना जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई 20 जून तक सीटीईटी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटीईटी परीक्षा 2021 को लेकर किसी भी तरह के नए अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें। ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सीटीईटी परीक्षा स्थगित हो सकती है।
बता दें कि जैसे ही इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होगी वैसे ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पिछले साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई को होना था, लेकिन कोरोना के कारण उस वक्त इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था जो कि बाद में इस साल 31 जनवरी को आयोजित हुआ था। यह परीक्षा 31 जनवरी को 135 शहरों में आयोजित की गई थी। इस बार भी कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के कारण यह परीक्षा स्थगित हो सकती है।
No comments:
Write comments