बेसिक शिक्षा में NGO को रोकने के लिए शिक्षक एकजुट, अन्य विकल्पों पर किया ऑनलाइन मंथन
प्रयागराज। परिषदीय विद्यालय के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा सुझाए गए एनजीओ के विकल्प के विरोध के बाद शिक्षकों ने एकजुट होकर दूसरे विकल्पों पर मंथन किया।
इसके लिए प्रदेश भर में ऑनलाइन बैठकें कर विचार-विमर्श किया गया और सुझाव दिए गए। कोरोना काल में बंद परिषदीय विद्यालयों में संसाधन के अभाव में ऑनलाइन शिक्षण कार्य नहीं हो पा रहा है।
सरकार द्वारा विकल्प के रूप में एनजीओ की मदद लिए जाने की योजना बनाई गई, लेकिन बेसिक शिक्षा में एनजीओ के प्रवेश का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र सहित कई संगठनों ने विरोध किया।
बैठकों का संयोजन प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह व संचालन संयुक्त रूप से प्रदेश मीडिया प्रमुख बुजेश श्रीवास्तव तथा प्रदेश संयुक्त मंत्री व वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय ने किया। मैठकों में प्रदेशीयमंत्री कामता नाथ, प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, प्रदेशीय उपाध्यक्ष रानी परिहार आदि ने अपने विचार रखे।
No comments:
Write comments