UPMSP UP Board Class 10, 12 Exam 2021: क्या होगा हाईस्कूल, इंटर के छात्रों के लिए मार्क्स फार्मूला? बोर्ड की अहम बैठक में मंथन
UPMSP UP Board Class 10, 12 Exam 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 जून को जिला स्तर के अधिकारियों की अहम बैठक की। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों को किस आधार पर मार्क्स दिए जाएं इस पर गहन मंथन किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी को देखते हुए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।
माध्यमिक शिक्षा की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अराधना शुक्ला ने सोमवार को बताया कि सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपलों व जिला स्तार के अधिकारियों से कई सुझाव मिले हैं। अभी तक इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया क्योंकि अभी अधिकारियों को सुझाव मिलते जा रहे हैं।
कक्षा 12 के लिए एक सुझाव खुलकर सामने आया जिसमें फाइनल मार्क्स इस प्रकार तय करने की बात कही गई है कि जिसमें 12वीं प्री बोर्ड के साथ 11वीं की अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के अंक शामिल किए जाएं।
UPMSP UP Board Exam Result 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए 10 जून तक मांगे सुझाव
वहीं 10वीं के फाइनल मार्क्स तय करने के लिए 9वीं के वार्षिक परीक्षा के मार्क्स औैर 10वीं प्री बोर्ड के मार्क्स को आधार बनाया जाए। यह सुझाव फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जवाहर सिंह राठौर की ओर मिला है।
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग छात्रों को पास करने के फॉर्मूले को लेकर अंतिम फैसला करने से पहले सभी हितधारकों से सुझाव ले रहा है
No comments:
Write comments