चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय पर अनशन शुरू किया
हाईकोर्ट के आदेश के 10 महीने बाद भी नहीं मिली नियुक्ति, चयनित अभ्यर्थी लगा रहे सरकार से गुहार
परिषदीय विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में परीक्षा पास करने के बाद भी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 18 सितंबर 2020 को हाईकोर्ट ने खाली सीटों पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के 10 महीने बीत जाने के बाद भी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है।
कोर्ट की ओर से नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं अन्य की याचिकाओं के निस्तारण के दौरान खाली सीटों पर चार सप्ताह में नियुक्ति देने का आदेश दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली के चलते नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं अन्य तथा संबंधित सभी याचिकाओं के अधीन उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक परिषद कार्यालय की ओर से इन अभ्यर्थियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है।
इन अभ्यर्थियों ने इससे पूर्व में 14 अक्तूबर 2020 को बेसिक शिक्षा परिषद के तत्कालीन उप सचिव को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की थी। इसके बाद से यह अभ्यर्थी लगातार सरकार से नियुक्ति की गुहार लगा रहे हैं। धरना एवं अनशन करने वालों में शोभित सिंह, आरती सिंह, अंजना त्रिपाठी, समरजीत राव, दीपक मौर्य, अनिल वर्मा, गोपाल यादव, अभिलाष सैनी, शिव मोहन मौजूद रहे।
No comments:
Write comments