फतेहपुर : विद्यालय पाने की राह ताकते 165 मास्साब, शिक्षकों ने की विद्यालय आवंटन की मांग
फतेहपुर : पांच माह पूर्व फरवरी माह में अंर्तजनपदीय पारस्परिक तबादले के तहत दोआबा में आए 126 एवं 69 हजार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में जिले को मिले 35 तथा दो डिमोशन समेत कुल 165 शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय मिलने की राह ताक रहे हैं । इन शिक्षकों की शहर स्थित यूआरसी भवन में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रतिदिन बुलाया जा रहा है। शिक्षकों की मांग है कि विद्यालय का आवंटन हो जाना चाहिए।
कोरोना के दूसरे चरण की भयवहता कम होने के बाद शिक्षकों के लिए परिषदीय विद्यालय खोले गए हैं। हैं लेकिन 165 शिक्षक ऐसे हैं जो यूआरसी में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। बहु प्रतीक्षित रही अंर्तजनपदीय तबादला को हरी झंडी मिलने के बाद सामान्य तबादले में आए शिक्षकों को तो विद्यालय का आवंटन करदिया गया था लेकिन उसके बाद हुए पारस्परिक तबादले में जिले पहुंचे 126 शिक्षकों का विद्यालय आवंटन नहीं किया गया। इसी तरह से 69000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले 35 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित नहीं हो सके। वहीं दो शिक्षक तबादले के तहत डिमोशन पर आए हैं। करीब पांच माह बीतने के बाद भी शासन से विद्यालय आवंटन के निर्देश न मिलने परसम्बंधित शिक्षकों में मायूसी नजर आ रही है । इनका कहना है कि विद्यालय न पहुंचने का मलाल रहता है । इतने दिन बीत जाने के बाद भी विद्यालय आवंटन नहीं हो रहा है। बीईओ मुख्यालय राकेश सचान ने बताया ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं को यूआरसी में उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
No comments:
Write comments