छात्रवृत्ति के लिए 20 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे छात्र, समयसारिणी जारी, 15 जुलाई से खुलेगा मास्टर डाटा
लखनऊ : प्रदेश में छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना के तहत कक्षा 11 व 12 और ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थी 20 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए शासन ने समयसारिणी जारी कर दी है। नई मान्यता पाने वाले संस्थान और किसी संस्थान में नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के लिए 15 जुलाई से मास्टर डाटा खोल दिया जाएगा।
दशमोत्तर कक्षाओं में मास्टर डाटा में संस्थान अपना नाम या पाठ्यक्रम 15 जुलाई से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। नवीनीकरण के लिए विद्यार्थी 20 जुलाई से 21 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पर, जो विद्यार्थी 28 अगस्त तक आवेदन कर देंगे, उन्हें अक्तूबर में भुगतान कर दिया जाएगा। नए विद्यार्थियों के लिए भी आवेदन के लिए 20 जुलाई से 21 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट न निकलने पर विद्यार्थियों को संबंधित विकल्प चुनने का अवसर भी मिलेगा।
कक्षा 9 व 10 की नवीन मान्यता पाने वाले संस्थान मास्टर डाटा में अपना नाम 20 जुलाई से 12 अगस्त तक शामिल करा सकेंगे। विद्यार्थी 20 जुलाई से 12 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। पर जो विद्यार्थी 23 अगस्त तक आवेदन करेंगे, उन्हें अक्तूबर में योजना का लाभ दे दिया जाएगा। प्रत्येक साल इस योजना का लाभ सभी पाठ्यक्रमों व कक्षाओं के 50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी उठाते हैं।
No comments:
Write comments