पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 25 जुलाई तक
लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद उप्र से संबद्ध पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ गई है। अब अभ्यर्थी 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। गुरुवार शाम तक प्रवेश के लिए ढाई लाख से अधिक आवेदन व 3.30 लाख ने पंजीकरण करा लिया था । आवेदन पूरा होने के बाद अगस्त के अंत या फिर सितंबर में आनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी है।
प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ से संबद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश होना है। शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई रही है।
प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तारीख अब 25 जुलाई कर दी गई है, अभ्यर्थी तय समय में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेक्निक 2021 की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। तारीखें वेबसाइट व पोर्टल पर घोषित की जाएंगी। अगस्त के अंत व सितंबर माह में आनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी है।
No comments:
Write comments