शिक्षामित्रों ने मनाया काला दिवस, 25 जुलाई को रद्द हुआ था समायोजन, सरकार से वादा पूरा करने की रखी मांग
लखनऊ। सहायक शिक्षक पद पर समायोजन निरस्त होने के चार वर्ष पूरे होने पर शिक्षामित्रों ने रविवार को काला दिवस मनाया। शिक्षामित्र संघों के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने अपने घरों में हाथों पर काली है पट्टी बांधकर विरोध जताया। संघ के प्रदेश मंत्री कौशल ने बताया कि संगठन ने पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाया है।
उन्होंने सरकार से शिक्षामित्रों की समस्या दूर करने के वादे को पूरा करने की मांग की है। उधर, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने अबसाद के कारण जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों ने घरों पर मोमबत्ती जलाकर दिवंगत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की।
No comments:
Write comments