निजी स्कूलों ने डिप्टी सीएम को सौंपा 26 जुलाई से स्कूल खोलने का प्रस्ताव
लखनऊ। निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने सोमवार को एक बार फिर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से वार्ता कर ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने का प्रस्ताव सौंपा है। संगठन ने इस बार 26 जुलाई से स्कूल खोलने की मंशा जाहिर की है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग फिलहाल 10वीं और 12वीं के परिणाम तैयार करने में व्यस्त है। साथ ही विभाग भी स्कूल खोलने को लेकर यूपी बोर्ड के स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों की सहमति प्राप्त कर चुका है। ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है।
संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए विशेष तौर पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने का प्रस्ताव दिया गया है। धीरे-धीरे कक्षाएं संचालित होने लगेंगी तो शिक्षा व्यवस्था काफी हद तक पटरी पर आने लगेंगी। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर डिप्टी सीएम को एसओपी भी सौंपी, जिसमें सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव है। स्कूल चाहें तो तीन-तीन घंटे की दो शिफ्ट चला सकते हैं।
अभिभावर्कों की सहमति पर 50 प्रतिशत छात्रों को बुलाया जाएगा। छात्रों के प्रवेश समय में विभिन्न अंतराल का स्लॉट दिया जाएगा। प्रत्येक कक्षा के कमरे में अधिकतम 20 छात्रों के बैठने की ही व्यवस्था होगी। इसके अलाब अतिरिक्त फर्नीचर नहीं रखी जाएगी। एकल बैंच तीन फीट की दूरी पर होंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक डेस्क पर चिन्ह होगा और छात्र अपने निर्धारित बेंच पर ही बैठेगा।
उन्होंने बताया कि मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोबिड प्रोटॉकॉल के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। यदि किसी छात्र की तबियत खराब होती है तो अभिभावक उसके स्वस्थ होने पर ही भेजेंगे। कोरोना संक्रमित होने पर स्कूल को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।
No comments:
Write comments