फतेहपुर : लापरवाही बरतने पर 3,511 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी
● 3,752 विद्यालयों में 241 ने भरा यू-डायस डाटा
● विद्यालय की समूची कुंडली इस पोर्टल पर होती अपलोड
● निर्देशों के बावजूद शिक्षक काम में रुचि नहीं दिखा रहे।
फतेहपुर : सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कुंडली तैयार करने के लिए शासन ने यू-डायस पर सूचनाएं अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। शासन के इस निर्देश को सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के जिम्मेदारों ने मानों रही की टोकरी में डाल रखा है। हालात यह हैं कि जिले में 3,752 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उनमें 241 विद्यालयों ने डाटा अपलोड कर रखा है। बीएसए ने लापरवाही मिलने पर 3,511 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की है।
यू-डायस में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय की पूरी जानकारी होती है। जिले से लेकर शासन तक एक क्लिक में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय की संपूर्ण जानकारी सामने आ जाती है। अपलोड करने वाले डाटा में विद्यालय के संसाधन, तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या, योग्यता, ज्वाइनिंग, रिटायरमेंट, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में पंजीकृत छात्र, फर्नीचर की स्थिति, पेयजल, शौचालय, इमारत में कक्ष संख्या, अच्छे खराब, फर्श, छत की स्थिति, इज्जतघर बालक-बालिका और स्टाफ, बिजली कनेक्शन, वायरिंग, पंखे, दीवार, खिड़की दरवाजे, प्रकाश जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है। शासन ने एक साल पहले यू-डायस पोर्टल को परिपूर्ण करने के निर्देश दिए थे। कोरोना संकट के चलते यह काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है।
यू-डायस पोर्टल की जिले स्तर पर समीक्षा बेहद खराब पाई गई है। | अपलोडिंग का काम न शुरू करने वाले प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजी गई है। काम पूरा न करने वाले प्राइवेट विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सरकारी विद्यालयों में पगार पर बंदिश जैसे कठोर निर्णय लिए जाएंगे। शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
No comments:
Write comments