69000 शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों ने लगाई गुहार, मिला आश्वासन
69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सीएम के जनता दरबार में नियुक्ति पत्र जारी करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा व अपनी व्यथा सुनाई। कहा कि वे सभी चयनित अभ्यर्थी हैं।
काउंसिलिंग हो चुकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा। प्राप्तांक और पूर्णांक में त्रुटि होने से उनको रोका जा रहा है। कई अभ्यर्थियों को सुधार का अवसर देते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि अधिकारी ने सीएम तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अभ्यर्थी मंत्री बुजेश पाठक के आवास भी पहुंचे, लेकिन उनसे वार्ता नहीं हो पाई। फोन के जरिए हुईं बातचीत में उन्होंने भी संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Write comments