परिषदीय शिक्षकों को गृह न्याय पंचायत में पदस्थापित करने की मांग
लखनऊ। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने सरकार से जिले के अंदर परिषदीय शिक्षकों के स्थानांतरण न्याय पंचायत स्तर पर करने को मांग की है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अपने ही जिलों में शिक्षक. बड़ी संख्या में 80 से 100 किमी. दूर स्थित विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने जाते हैं इससे उन्हें परेशानी होती है। इसका असर स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी पढ़ता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो लाख से अधिक शिक्षक अधिक दूरी तय करके अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे हैं, जबकि उनके ही न्याय पंचायत के स्कूलों में ही पद रिक्त हैं। उन्होंने शासन से जिले के अंदर तबादले का शिक्षकों से विकल्प लेकर उनके गृह न्याय पंचायत में ही प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की है।
No comments:
Write comments