माध्यमिक : प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के तबादले को ऑनलाइन आवेदन शुरू
माध्यमिक विद्यालयों के तबादले के आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन 12 जुलाई से लिए जा रहे हैं।
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई घोषित की गई थी। इधर, वेबसाइट में गड़बड़ी के चलते आवेदन करने में दिक्कत आने की शिकायत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तक पहुंची थी। इसके बाद बुधवार को दोपहर तक वेबसाइट दुरुस्त कर आवेदन करने की तिथि एक दिन बढ़ाकर 16 जुलाई तक कर दी गई। तिथि बढ़ाने का आदेश अपर शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने जारी कर दिया है।
.........
सूबे में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता व सहायक शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय की ओर से जारी सूचना के अनुसार तबादले के लिए 15 जुलाई की रात 12 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन एनआईसी की ओर से तैयार वेबसाइट http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in/ पर करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। निदेशक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि शिक्षकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर, वाट्सएप नंबर 9452999157 तथा ई-मेल- upgovtaidedteacherstransfer@gmail.com जारी किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in/ पर उपलब्ध है। शिक्षक उपलब्ध निर्देशों को पढ़कर सावधानी पूर्वक आवेदन करें।
इन जिले के शिक्षकों का दूसरे जिले में नहीं होगा तबादला
अपर निदेशक माध्यमिक की ओर से कहा गया है कि महत्वाकांक्षी जिले फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, चंदौली, सिद्घार्थनगर तथा चित्रकूट के विद्यालयों से स्थानांतरण किसी दूसरे जिले में नहीं किया जाएगा। जिस पद का विज्ञापन चयन बोर्ड की ओर से हो गया है, उसके आवेदन सवीकार नहीं किए जाएंगे। स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी तरह से गुणांक पर आधारित है, पहले उच्च गुणांक वालों का स्थानांतरण होगा।
No comments:
Write comments