बीएड के अभ्यर्थियों की हाजिरी डिस्पोजल स्ट्रिप से लगेगी, परीक्षा केंद्र होंगे पूर्ण सैनिटाइज
लखनऊ। 30 जुलाई को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 प्रदेश के 1476 केंद्रों पर होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पूर्ण सैनिटाइज होंगे। बहीं डिस्पोजल स्ट्रिप से अभ्यर्थियों की अटेंडेंस की व्यवस्था होगी। इसमें अभ्यर्थियों की अंगूलियों के चिह्न लेने के लिए प्रत्येक के लिए अलग-2 डिस्पोजेबल स्ट्रिप रखी जाएगी ताकि किसी भी अभ्यर्थी को दूसरे कौ प्रयोग स्ट्रिप छूना न पड़े।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन करा रहे लखनऊ विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। परीक्षा केंद्र पर अपना मास्क, सैनिटाइजर, पानी और आवश्यतानुसार अपने खाने-पीने की सामग्री साथ लेकर जाएं, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो। सभी अभ्यर्थियों को रोल नंबर व परीक्षा केंद्र आवंटन हो चुका है। अभ्यर्थी 16 से 30 जुलाई तक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Write comments