बेसिक स्कूलों में अगस्त तक सभी विद्यार्थियों को मिल जाएंगी पाठ्य पुस्तकें
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अगस्त महीने में पाठ्यपुस्तकें वितरित हो जाएंगी। परिषदीय स्कूलों के 1.85 लाख विद्यार्थियों को अब तक 65 प्रतिशत किताबें का वितरण हो गया है। हालांकि पाठ्यपुस्तक वितरण में टेंडर प्रक्रिया के चलते तीन महीने का विलंब हो गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी के अनुसार शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़ 85 लाख से अधिक छात्रों को पुस्तकों का वितरण किया जाना है। 65 प्रतिशत कितबें प्रकाशित कराकर स्कूलों को भेज दी गई है। जबकि शेष 35 प्रतिशत किताबें अगस्त तक स्कूलों में पह्यंच जाएँगी. उन्होंने बताया कि में शिक्षण कार्य बंद होने के कारण शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर तक पाठ्यपुस्तकें पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है।
No comments:
Write comments