यूपी बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालयों को खोले जाने के बारे में मांगे सुझाव, शासन के निर्देश पर बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेजा गया पत्र
प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों को पठन-पाठन के लिए भौतिक रूप से खोले जाने के बारे में एक बार फिर से अभिभावकों की राय मांगी गई है। शासन के 23 जुलाई के पत्र के बाद यूपी बोर्ड के अपर सचिव अशोक कुमार गुप्ता की ओर से प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा गया है।
पत्र में उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षा बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों को पठन-पाठन के लिए भौतिक रूप से खोले जाने के संबंध में अभिभावकों की मौजूदा राय जानने को कहा गया है। बोर्ड के अपर सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से उनकी सहमति के संबंध में सूचना बोर्ड की ओर से भेेजे गए प्रारूप पर बोर्ड की ई-मेल आईडी upmsp@rediffmail.com पर 27 जुलाई दोपहर दो बजे तक हर हाल में साफ्ट एवं हार्ड कॉपी के रूप में उपलब्ध करा दें।
No comments:
Write comments