राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों की विनियमितीकरण को डिप्टी सीएम से मिले शिक्षक
प्रयागराज : प्रदेशभर के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों की विनियमितीकरण की मांग तेज हो गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालयों में करीब 1187 संविदा शिक्षक कार्यरत हैं। जिन्हें विनियमित करने की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन उसके अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई।
शासन पर दबाव बनाने के लिए समाज कल्याण आश्रम पद्धति विद्यालय एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक लखनऊ में मंत्रियों व अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दे रहे हैं। इसके मद्देनजर शिक्षकों ने सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश पांडेय, महामंत्री विनय श्रीवास, प्रदेश महासचिव मनीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से शीघ्र विनियमितीकरण कराने की मांग की। इस दौरान विवेक सिंह परमार, अनुजेंद्र तिवारी, विक्रम मौर्य, नाजिया सिद्दीकी,नीरज, विक्रमादित्य, संजीता वर्मा, पूनम शुक्ला, नागेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments