खुलते ही स्कूल, बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण, देखीं व्यवस्थाएं
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार से सभी परिषदीय विद्यालय समेत निजी व सरकारी माध्यमिक विद्यालय खुल गए। परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई कराने के बाद शिक्षकों ने काम शुरू किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgG3ljjmARiThJSLbMayBul4u4NEm9dyy-ad-0Z_lldC2BbF1oP6VxBSgUb4Cvj-S_2j48lutJeCvDHMNSFoeAkoIti-_TYHYVEMAk5COeAXaMXT-I6WvIMgbxAQNUeGonB1uJjbhx-IoRU/s320/tv.jpg)
पहले दिन बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय अलीगंज, प्राथमिक विद्यालय चांदन और प्राइमरी स्कूल नरही का निरीक्षण किया। विद्यालयों की सफाई व्यवस्था देखी, परिसर, कक्षाओं व कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों पर बनी पेंटिंग की प्रशंसा भी की। विद्यालयों के स्टाफ से ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली।
No comments:
Write comments